*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
शहर के पश्चिम क्षेत्र को जहां विकास की दौड में शामिल किया गया है वहीं श्रमिकों की घनी बस्ती बाणगंगा में एक आधुनिक तकनीक पर आधारित स्पोर्टस एकेडमी बनाने की तैयारी हो चुकी है। इंदौर की यह पहली ऐसी स्पोर्टस एकेडमी होगी जिसमें बालीबाल, खो-खो, कबडडी, बास्केटबाल, फुटबाल, और किक्रेट जैसे खेल एक साथ होगे। यहीं नहीं एकेडमी परिसर में सास्कृतिक कार्यक्रमों के लिए इंडोर आडोटोरियम का भी निर्माण किया जाएगा।
बाणगंगा में बाणेश्वर कुंड के पास खाली पडी 13 एकड जमीन पर लगातार कांग्रेस नेताओं का कब्जा होता जा रहा था तो शासन स्तर पर यहां 6 एकड़ में सरकारी अस्पताल बनाकर एक नई सौगात दी गई थी। इसी मैदान की शेष रही सात एकड़ में से 2.50 एकड़ जमीन पुलिस विभाग के लिए सुरक्षित करते हुए बाकी की 4.50 एकड़ जमीन पर प्रदेश का एक आधुनिक स्पोर्टस एकेडमी बनाने की योजना को अंमित रूप दिया गया है। एकेडमी के निर्माण के लिए यहां पहले चरण में नगर निगम ने 1.80 करोड़ रूपए का टेंडर जारी किया है।
निगम में स्वास्थ्य समिति के प्रभारी संतोषसिंह गौर ने बताया कि बाणगंगा क्षेत्र श्रमिकों की बस्ती है और इस इलाके के युवा खेल के क्षेत्र में अपनी काबिलियत बता चुके है इसलिए यहां पर एक ऐसा स्पोर्टस एकेडमी बनाने की तैयारी की है जो आने वाली पीढी के लिए ना केवल वरदान साबित होगा बल्कि इस क्षेत्र से राष्ट्रीय स्तर के युवा खिलाडी निकलेंगे। गौर ने बताया कि 4.50 एकड़ में जो एकेडमी बनाई जा रही है उसका नाम महाराणा प्रताप स्पोर्टस एकेडमी रखा गया है। इस मैदान को पूरी तरह से सुरक्षित कर यहां पर बालीबॉल, खो-खो, फुटबाल, किक्रेट, और बास्केटबाल आदि खेलों के मैदान अलग अलग रहेंगे।
*ओपन जिम और सांस्कृतिक सभागार भी*
स्पोर्टस एकेडमी में जहां सभी प्रकार के खेलों के लिए अलग अलग व्यवस्था रहेगी वहीं पर एक ओपन जिम भी होगी जहां रोज मार्निग वॉक पर आने वाला व्यक्ति जिम का इस्तेमाल कर सकेगा। यही नहीं एकेडमी परिसर में 450 सीटर वाला एक सभागार भी बनाया जाएगा जहां पर सास्कृतिक कार्यक्रम भी किये जा सकेंगे। स्वास्थ्य समिति के प्रभारी संतोषसिंह गौर ने बताया कि 4 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इस एकेडमी का लुक विदेशों में बनाए जाने वाले प्लाय स्टेडियम की तर्ज पर होगा। किक्रेट और अन्य खेलों के दौरान दर्शकों के लिए अलग से स्टेडियम का निर्माण भी इसी में शामिल रहेगा।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / इंदौर में पहली ऐसी स्पोर्टस एकेडमी होगी जिसमें सभी खेल एक ही जगह खेले जा सकेंगे आधुनिक स्पोर्टस एकेडमी बनाने की तैयारी,टेंडर जारी..
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …