डीएनयु टाईम्स (अशोक शर्मा, इंदौर)
इंदौर शहर की 29 के बाद आज से 33 शराब दुकाने और खुल रही है
इंदौर जिला आबकारी सहायक आबकारी अधिकारी राजनारायण सोनी ने बताया कि, विभाग ने 29 शराब दुकानों के बाद अब इंदौर शहर में 11 जून गुरुवार से 33 और दुकानें खोलने का निर्णय लिया है । इनको मिलाकर शहर में कुल 29+33=62 मदिरालय शुरू हो जायेगे,,
जिनकी सुरक्षा व्यवस्था के लिए होमगार्ड के 150 जवानों की सेवाएं ली जाएगी ।
आज गुरुवार से खुलने वाली 33 शराब की दुकाने
◆स्कीम नं. 54,
◆लसुडिया गोदाम,
◆भमोरी चौराहा,
◆रोशनसिंह भंडारी,
◆निरंजनपुर,
◆चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा (एमआर-10),
◆एमआर-10,
◆पलासिया,
◆बड़ी ग्वालटोली,
◆बंगाली चौराहा,
◆आनंद बाजार,
◆पलासिया.
◆कंचनबाग,
◆जीपीओ चौराहा,
◆बंगाली चौराहा,
◆मूसाखेड़ी,
◆अभिलाषा नगर,
◆नवलखा,
◆पिपल्यापाला,
◆द्वारकापुरी,
◆नई सब्जी मंडी,
◆रेती की मण्डी चौराहा,
◆माणिकबाग,
◆राजेन्द्र नगर,
◆बिजलपुर,
◆अंजनी नगर,
◆सिरपुर तालाब,
◆पंचशील नगर,
◆मार्डन चौराहा,
◆स्कीम नं. 51,
◆लक्ष्मीबाई नगर मण्डी,
◆ट्रांसपोर्ट नगर,
◆लसूडिया गोदाम।