Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / इंदौर से पहला विमान विदेश के लिए उड़ा, यात्रियों का फूलों से स्वागत

इंदौर से पहला विमान विदेश के लिए उड़ा, यात्रियों का फूलों से स्वागत

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
देवी अहिल्या विमानतल पर शुक्रवार सुबह ख़ुशी का माहौल था। विमान के समय से पहले अधिकारी पहुंच गए थे। लग रहा था मानो वे किसी का स्वागत करने का इन्तजार कर रहे हों! अधिकारी गुलाब के फूल व पंखुडिय़ां लिए खड़े थे। जैसे ही यात्री पहुंचे, उनका स्वागत फूलों की वर्षा से कर दिया।
अवसर था इंदौर से श्रीलंका जाने वाले 260 यात्रियों का। इसके साथ ही देवी अहिल्या विमानतल ने अंतरराष्ट्रीय विमानतल का दर्जा हांसिल करने की और पहला कदम बढ़ा दिया है। सुबह आठ बजे जेट एयरवेज के एससीए 737 विमान से 260 यात्रियों का जत्था इंदौर एयरपोर्ट से श्रीलंका के लिए रवाना हुआ। विमान ने सुबह 8 बजे उड़ान भरी, जो 11.30 बजे श्रीलंका के बंदरनाइके विमानतल पर उतरा। एयरपोर्ट डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि विमानतल ने पिछले एक साल में यहां विकास किया है। विकास के कई कार्य प्रगति पर हैं। यात्रियों की सुख-सुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है। यही कारण है कि गत 25 मार्च से देवी अहिल्या विमानतल 24 घंटे सेवाएं देने लगा है।
विमान कंपनियों के प्रयासों से उड़ानों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है। रोजाना यहां से देशभर में 70 से अधिक विमान आवाजाही करते हैं, जिसमें लाखों यात्री लाभान्वित होते हैं। सतत विकास कार्यों व सुविधाओं के चलते जिला प्रशासन ने 16 एकड़ जमीन भी प्रबंधन को मुहैया कराई है। शेष 12 एकड़ भूमि अधिग्रहण को लेकर प्रबंधन और जिला प्रशासन के बीच बातचीत का दौर जारी है। 16 एकड़ जमीन पर होने वाले विकास कार्यों का प्रस्ताव बनाकर उड्डयन मंत्रालय भेजा गया है, जहां से प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *