*इंदौर:-बाबा यादव*
एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुविधाओं में निरंतर इजाफा करते जा रहा है। इसी परिप्रेक्ष्य में अब परिसर के अंदर (मुख्य द्वार के पास)एटीएम स्थापित किया गया है। यहां दो एटीएम परिसर के बाहर लगे हैं, जिससे यात्रियों को पैसा निकालने कई बार बाहर तक जाना पड़ता है। डायरेक्टर आर्यमा सान्याल ने बताया कि एक बार एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने के बाद बाहर जाने पर यात्री टिकट निरस्त मानी जाती है। लेकिन कई बार पैसे के अभाव में यात्री बाहर जाते हैं। ऐसे यात्रियों की पुन: अंदर प्रवेश दिया जाता है। अब यात्रियों को पैसा निकालने बाहर नहीं जाना पड़ेगा। एक बैंक ने एटीएम लगाया है, जिसका विधिवत शुभारंभ हो चुका है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …