*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर सहित पूरे प्रदेश में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने महामारी और बड़ी दुर्घटना में लोगों की जीवन-रक्षा के लिए ‘एक्सीडेंट रिस्पांस सिस्टम’ लागू किया है। इस प्रणाली में प्रदेश के सभी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को 108 कॉल-सेंटर से एसएमएस द्वारा स्थानीय एवं जिला-स्तर पर महामारी और बड़ी दुर्घटना होते ही सूचित किया जाएगा। समय पर सूचना मिलने से स्थानीय स्तर पर आवश्यक उपचार की व्यवस्था की जा सकेगी। भोपाल से जारी आदेश में स्थानीय प्रशासन को बताया गया है कि 108 कॉल-सेंटर में प्राप्त होने वाले कॉल्स के आधार पर 60 प्रकार की दुर्घटनाओं (इमरजेंसी कैसेस) का वर्गीकरण किया गया है। इसके आधार पर दुर्घटना की गंभीरता और आवश्यक समय-सीमा को ध्यान में रखते हुए स्थानीय प्रशासन के समन्वय से महामारी और बड़ी दुर्घटना से निपटने के त्वरित प्रयास किए जाएंगे। 108 पर आने वाले काल से प्रशासन को बड़ा हादसा होने पर तुरंत अलर्ट किया जाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …