डीएनयु टाईम्स (बिरमपुरी गोस्वामी, राजगढ़)
दिनाँक 30 मई 2020
पांच पांच हजार के इनामी एक साल से फरार दो आरोपी पुलिस टीम की गिरफ्त में,लूट की घटना कर हुए थे फरार पुलिस ने किया गिरफ्तार
थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पिपलोदी के निवासी घीसा लाल पिता रामचरण गुर्जर ने थाने पहुंचकर सूचना दी कि पीपलोदी से खरबरी जाते समय पिप लोदी जोड़ पर जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फरियादी की मोटरसाइकिल रोककर उससे मारपीट की और उसके दोनों कान की सोने की मुरकी, एक हाथ घड़ी, एक मोबाइल और 5400 नगद रुपय लूट लिये गए, सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल एक्टिव होकर आरोपियों की पतारसी के हर संभव प्रयास किए, दिनांक 27/02/2019 को प्राप्त सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए फरियादी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 95/19 धारा 394 भादवि के तहत पंजीबद्ध किया एवं विवेचना के दौरान एक आरोपी मुकेश पिता बाबूलाल भील की गिरफ्तारी की गई परंतु मामले के दो अन्य आरोपी हाथ नहीं लगे थे मामला विवेचना में ही था।
जिला पुलिस कप्तान श्री प्रदीप शर्मा द्वारा उक्त लूट के मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश थाना कोतवाली पुलिस को दिए, साथ ही दोनों फरार आरोपियों पर 5-5 हजार का नगद इनाम घोषित किया गया जिस पर थाना कोतवाली प्रभारी श्री डीपी लोहिया द्वारा पुनः मामले के आरोपी गणों की तलाश के लिए तेजी दिखाई मुखबिरों को काम पर लगाया गया, दिनांक 30/05/ 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले के आरोपियों को ग्राम पटना में देखा गया है सूचना मिलते ही थाना प्रभारी द्वारा तुरंत एक टीम गठित कर थाना कालीपीठ क्षेत्र के ग्राम पटना रवाना की गई और टीम द्वारा गांव में दबिश दी गई वहीं पुलिस को दोनों आरोपियों को दबोचने में सफलता प्राप्त हुई।
मामले में फरार आरोपी परमाल पिता गंगाराम भील उम्र 19 साल निवासी ग्राम पटना थाना कालीपीठ को गिरफ्तार किया गया साथ ही एक नाबालिग आरोपी को भी हमराह लेकर आए। आरोपी व बाल अपचारी से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया आरोपियों से लूटी हुई सोने की मुर्की, मोबाइल तथा घड़ी के बारे में पूछताछ करने पर उन्होंने पकड़े जाने के डर से वही रास्ते में फेंक देना बताया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय पुलिस अधिकारी राजगढ़ सुश्री मंजू चौहान के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली की टीम द्वारा बड़ी सफलता अर्जित की गई है थाना प्रभारी डीपी लोहिया के नेतृत्व में उप निरीक्षक अजय सिंह यादव, प्रधान आरक्षक लक्ष्मीनारायण, आरक्षक दिनेश गुर्जर, आरक्षक वीरेंद्र यादव एवं आरक्षक दिनेश किरार सहित थाना कालीपीठ की पुलिस टीम का भी इस कार्य में सराहनीय योगदान रहा।