डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 25 नवंबर 2019
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव की अध्यक्षता में आज समय-सीमा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में सभी शालाओं में बोर्ड परीक्षाओं के लिये अभ्यास बैंक वितरित किया जाये। प्रचार्यों को निर्देश दिये जाये हर स्कूल से ऐसे बच्चों सूची तैयार करें, जो कक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जिला प्रशासन उनकी ग्रेडिंग के लिये विशेष कक्षायें आयोजित करेगा, जिससे वे और बेहतर प्रदर्शन कर पायें।
उन्होंने बताया कि डेथ एन्टाईटलमेंट एप्लिकेश-सहकार में यदि मृतक के परिवारजन आवेदन नहीं कर पाते है तो संबंधित सचिव स्वयं एन्ट्री कर आवेदन कर सकते हैं, जिससे मृतक के परिवार वाले योजनाओं के लाभ से वंचित न रहें। कृषि विभाग के अधिकारियों से गेहूं की उच्चतम उत्पादकता के लिये चुने गये क्लस्टर गारी पिपलिया की जानकारी ली तथा वहां के कृषकों को दूसरे जिलों में एक्सपोजर विजिट के लिये भेजने के निर्देश दिये। इसके अलावा जल शक्ति अभियान के लिये कृषि एवं उद्यानिकी विभागों को संयुक्त रूप संयुक्त शिविर लगाने के निर्देश दिये।
बैठक में टीएल, सीएम हेल्पलाइन, जन अधिकार में चिन्हित सेवाएं, जनसुनवाई के प्रकरणों का समय-सीमा में समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक में इंदौर में क्लीन स्ट्रीट फूड हब के तहत सेम्पल सर्वे, जल शक्ति अभियान, एम-राशन मित्र, किसान साफ्टवेयर का निर्माण, पोषण आहार, बच्चों का टीकाकरण आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती नेहा मीना, एडीएम श्री कैलाश वानखेड़े, अपर कलेक्टर श्री वीवीएस तोमर, एसडीएम श्री राकेश शर्मा सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।