डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 25 नवम्बर,2019
गत 29 जुलाई को तहसील सांवेर के ग्राम राहुखेड़ी 132 केवी सब स्टेशन पर ठेकेदार द्वारा अस्थाई तोर पर विगत दो वर्ष से कार्यरत ऑपरेटर शैलेष पिता कुवर लाल उम्र 29 वर्ष की जहरीले जानवर काटने से मृत्यु हो गई थी। एसडीएम सांवेर श्री रवीश श्रीवास्तव ने मृतक के वारिस पिता कुवर लाल पिता कोरकू निवासी बालाघाट को 4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृति की है। यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत दी गई है।
गत 24 अक्टूबर को निवासी ग्राम हांसाखेड़ी काँकर सईद पिता रफीक की गम्भीर नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। एसडीएम सांवेर ने मृतक के वारिस पिता रफीक पिता अल्लानूर यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत दी गई है।
गत 24 अक्टूबर को दीपक पिता कमल निवासी ग्राम हांसाखेड़ी काकर की गम्भीर नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। एसडीएम सांवेर ने मृतक के वारिस पिता कमल पिता रामप्रसाद यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत दी गई है।
गत 24 अक्टूबर को नीलेश पिता राम प्रसाद निवासी ग्राम हांसाखेड़ी काकर की गम्भीर नदी में डूबने से मृत्यु हो गई थी। एसडीएम सांवेर ने मृतक के वारिस पिता राम प्रसाद पितो शोभाराम यह सहायता राजस्व पुस्तक परिपत्र में निहित प्रावधानों के तहत दी गई है। इस प्रकार एसडीएम सांवेर ने असमय मृत्यु होने पर 4 मृतकों वारिसों को 16 लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।