डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी, इंदौर)
इंदौर 01 अगस्त 2019.
कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव और आयुक्त नगर निगम श्री आशीष ने आज खजराना गणेश मंदिर परिसर में खिचड़ी और कड़ी प्रसादी का शुभारंभ किया और मंदिर में पूजा-अर्जना की। इस अवसर पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कलेक्टर श्री जाटव ने कहा कि महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय इंदौर से संबंद्ध चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों को शुद्ध, पौष्टिक, स्वास्थ्यवर्द्धक भोजन उपलब्ध कराने का जिम्मा अब खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति संभालेगी। प्रबंध समिति द्वारा मरीजों को भोजन उपलब्ध कराने का कार्य आज से प्रारंभ किया गया है।
श्री गणपति मंदिर खजराना प्रबंध समिति के माध्यम से महाविद्यालय से संबंद्ध चिकित्सालय जिसमें एमवाय अस्पताल, कैंसर अस्पताल, चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय, मानसिक चिकित्सालय तथा एम.आर.टी.बी हास्पिटल में भर्ती मरीजों को आज से खाद्य पदार्थ तथा भोजन प्रदाय किया जा रहा है।
उक्त पांचों हास्पिटल में लगभग 700 मरीज भर्ती रहते हैं, जिनके लिए चिकित्सकों द्वारा दिये गये मापदण्डों के अनुसार चाय, दूध, बिस्कुट, खिचड़ी, नाश्ता, फल, सलाद, दाल, चावल, रोटी, सब्जी तथा दलिया आदि को निर्धारित समय पर प्रदाय किया जाना होता है। चिकित्सालय में गंभीर श्रेणी, गर्भवती तथा धात्री महिला, बच्चे तथा सामान्य मरीज होते है, जिन्हें चिकित्सकों की राय के अनुसार डाइट दी जाना होती है। इस संबंध में श्री गणपति मंदिर खजराना में वर्तमान में संचालित अन्नक्षेत्र की तर्ज पर भोजन निर्माण कर मरीजों को उपलब्ध कराया जा रहा है।