Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / काजी ने बदमाशों को सिखाई तहजीब, संरक्षणदाताओं में हड़कंप दो दिनों में ही पुलिस का गुण्डों में दिखने लगा खौफ

काजी ने बदमाशों को सिखाई तहजीब, संरक्षणदाताओं में हड़कंप दो दिनों में ही पुलिस का गुण्डों में दिखने लगा खौफ

Spread the love

इंदौर।
शहर में बढते अपराधों ने जहां पुलिस की परेशानी बढा दी है वहीं एमआईजी थाना पर हाल ही पदस्थ हुए थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बदमाशों को तहजीब सिखाने का अभियान चलाया है। काली के इस अभियान के चलते सालों से अपनी धमक बनाए रखने वाले बदमाश जहां तहजीब की भाषा सीख रहे है वहीं बदमाशों के संरक्षणदाता भी सकते है।
एम आई जी थाना प्रभारी तहजीब काजी ने कार्यभार ग्रहण करते ही दो दिनों में इलाके के नामी बदमाशों पर सीधा हमला बोला है। काजी ने पद सम्भालते ही पहले तो अपने मुखबीर तंत्र को विश्वास में लिया और चंद घंटों में इलाके की सारी जानकारी एकत्र की। थाना प्रभारी ने जानकारी एकत्र करते ही सबसे पहले इलाका भ्रमण पर निकले और जहां बदमाशों क ा खौफ था उस इलाके में गए तो नामी बदमाश रवि पिता श्रीराम को बैखौफ होकर अवारागर्दी करते हुए पकड़ा। रवि यादव को जब पकड़ा वह जिलाबदर अवधि में इंदौर में गुण्डागर्दी करता था।
रिंग रोड़ अयोध्यापुरी इलाके से जब रवि यादव को पकड़ा तो वहां के लोग आश्चर्य में थे कि जिसे पुलिस हाथ लगाने में बिचकती थी उसे सरेराह कैसे पकड़ा। एक नामी बदमाश को पकडने के बाद अगले दिन ही हाउसिंग बोर्ड इलाके में चाकू दिखा कर व्यापारी रवि जोशी से पैसे छिनने के उद्देश्य से और पैसे ना देने पर चाकू मारने की धमकी देने वाले बदमाश नवीन जोगी को पकड़ा। राजनैतिक संरक्षण प्राप्त बदमाश को पकडने के बाद उसके खिलाफ कई धाराओं में प्रकरण दर्ज कर कोर्ट में पेश किया तो उसे जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी की यह कार्रवाई चल रही थी कि उन्हे मुखबीर ने बताया कि भाजपा नेता का रिश्तेदार इलाके में खुले रूप से जुआघर चलाता है तो फिर किया उन्होने जगजीवनराम नगर में जुएं के अडडे पर छापामार कार्रवाई की तो कई रसूखदार और राजनैतिक संरक्षण प्राप्त नेताओं ने दबाव बनाया मगर टीआई काजी ने सभी का तहजीब सिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। काजी की तहजीब से इस समय बदमाशों में खौफ है और जो उन्हे संरक्षण देते थे वे भी थाने से दूरी बनाए हुए है।

About DNU TIMES

Check Also

चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान

Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *