*इंदौर:-बाबा यादव*
एनजीटी के निर्देश पर प्रशासन द्वारा कान्ह सरस्वती नदी पर किए गए अतिक्रमण का सर्वे करवाय लिया गया है। नदी सफाई अभियान के साथ साथ किए गए सर्वे में अभी तक जो रिपोर्ट राजस्व निरीक्षकों और सर्वेररों द्वारा दी गई है उसमें 204 अतिक्रमण पाए गए है।
कान्ह-सरस्वती नदी के सफाई के कार्यो का बरसात में कुछ दिक्कते तो आएंगी मगर वर्षाकाल खत्म होते ही नदी को सवांरने का कार्य और जो योजना तैयार की है उस पर तेजी से कार्य किया जाएगा। इधर नदी को अतिक्रमण मुक्त करने का मुददा प्रशासन के सामने अभी जिंदा है। इस अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन को पहले से सारी तैयारी करना पडेंगी। इसके लिए सबसे पहले नदी किनारे कितने निर्माण कार्य अतिक्रमण की जद में आ जाते है इसका सर्वे कराया गया था। विकास प्राधिकारण , नगर निगम और राजस्व निरीक्षकों द्वारा जो सर्वे कराया गया है उसके अनुसार नदी किनारे करीब 204 अतिक्रमण होना पाए गए है जिन्हे वर्षाकाल में नोटिस देकर पूरी कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा बरसात खत्म होते ही प्रशासन तेजी से कार्रवाई क रने की रणनीति तैयार करेंगा।
सेटेलाईट मानचित्र और टीएनसी के नक्शे से होगा मिलान
कान्ह- सरस्वती नदी के पूर्नद्वार के लिए जो कार्य किया जा रहा है उसके अनुसार यह पता लगाया जा रहा है कि सेटेलाइट मानचित्र मे कान्ह-सरस्वती नदी का दायरा क्या है और टीएनसी के नक्शे में क्या स्थिति है। इसका अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद ही कार्रवाई की रणनीति तैयार होगी। नदी किनारे जो अतिक्रमण पाए गए है उसके अनुसार अधिकांश कब्जे मैरिज गार्डन, कुछ कंपनियां और होटल के है। जिन्हे चिहिंत किया गया है।
*निधि निवेदिता, अपर कलेक्टर*
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …