*इंदौर:-बाबा*
किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण (आईडीए) ने आज सुपर कारीडोर पर टीसीएस के सामने शिविर लगाया। इसमें 50 से अधिक किसान अपने जमीन संबंधी दस्तावेज लेकर पहुंचे। दस्तावेजों की जांच के बाद समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। अगला शिविर 26 जुलाई को लगेगा।
व्यावसायिक उपयोग के लिए पिछले दिनों आईडीए ने किसानों की जमीन अधिग्रहित की थी। इन जमीनों के अभी तक दाम नहीं मिले हैं। राशि लेने के लिए किसानों ने प्रदर्शन भी किया था। उस दौरान अधिकारियों ने आश्वस्त किया था कि उनकी समस्याओं को विस्तार से सुना जाएगा। आईडीए के सीईओ कुमार पुरुषोत्तम ने भी किसानों की समस्या का गंभीरता से लिया है। चुनावी साल होने से आईडीए इन्हें नाराज नहीं करना चाहता। इसे देखते हुए शिविर लगाया जा रहा है। आईडीए के दिनेश गोयल ने बताया कि यह पहला शिविर है, जिसमें कई समस्याओं का मौके पर ही निराकरण होगा।
आईडीए ने योजना क्रमांक 151, 159 (बी), 166 में किसानों की जमीन ली थी। बोर्ड न्यूनतम दामों पर जमीन लेकर महंगे दामों पर व्यावसायिक प्रतिष्ठान तैयार करके बेचता है। इसके उलट, किसानों को जमीन के दाम लेने में कई महीने लग जाते हैं। ऐसे में उनके सामने आर्थिक संकट गहराने लगता है। जमीन लेते समय बोर्ड जल्द राशि दिलाने की बात कहता है, मगर बाद में चक्कर लगवाते हैं। शिविर में समस्या निराकरण होने से किसान संतुष्ट हो जाएंगे। अगला शिविर 26 जुलाई को लगाया जाएगा। इसमें शेष रहे किसानों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि उनकी समस्या का भी निराकरण हो सके।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …