*इंदौर:-बाबा यादव*
सेन्ट्रल व सीआई जेल में बंद नामचीन कैदियों को अब प्रकरण की सुनवाई के लिए कोर्ट नहीं ले जाया जाएगा। उनकी सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगी। इसके पीछे सुरक्षा व्यवस्था का हवाला दिया जा रहा है। केवल उसी नामचीन कैदी को कोर्ट पेशी पर ले जाया जाएगा, जिन्हें कोर्ट में बुलाया गया हो। बाहरी शहरों के प्रकरण होने पर भी कैदी को वहां विशेष सुरक्षा के साथ भेजा जाएगा।
दोनों जेलों में 20 से अधिक कुख्यात कैदी हैं, जो कोर्ट पेशी पर जाने के दौरान अपने साथियों, परिजनों व रिश्तेदारों से मेल मुलाकात करते हैं। यह भी देखा गया है कि वे साथियों को वसूली के लिए कहते हैं। व्यापारी से पैसे मांगने का दबाव बनाते हैं, व्यापारी मना करता है तो उनके साथी डराते-धमकाते रहते हैं। परिजन से भी वे सुख-दुख साझा करने के साथ गवाहों को धमकाने से बाज नहीं आते। कई बार कैदियों को पेशी पर लाए पुलिस जवान खुली छूट दे देते हैं, जिससे वे फरार भी हो जाते हैं। कई कैदी घर तक पहुंच जाते हैं। इससे पुलिस की छवि दागदार बनती है। कैदियों की गतिविधियों से अपराध कम नहीं हो पाते। इन सबसे छुटकारा पाना अब ऐसे कैदियों को कोर्ट पेशी पर नहीं ले जाया जाएगा। पिछले दिनों जेल प्रशासन ने इस संबंध में जेल मुख्यालय को पत्र लिखा था। पत्र को संज्ञान में लेने के बाद यह व्यवस्था की गई है।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / कुख्यात कैदियों की जेल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग से सुनवाई – कुख्यात कैदियों को लेकर नई योजना बनाई गई
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …