Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / कुख्यात बदमाश करण पर रासुका की कार्यवाही ।

कुख्यात बदमाश करण पर रासुका की कार्यवाही ।

Spread the love

*इन्दौर:-DNU*
पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्रा द्वारा क्षेत्र के गुंडे बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने हेतु सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। कुख्यात बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाने के उपरांत भी इसके अपराधिक कृत्यों में कोई कमी नही आई। उक्त बदमाश की धरपकड़ हेतु थाना प्रभारी एरोड्रम  को निर्देशित किया गया था । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय पश्चिम  सिध्दार्थ बहुगुणा के द्वारा मार्गदर्शन दिया गया , अति.पुलिस अधीक्षक  मनीष खत्री व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शेष नारायम तिवारी के नैतृत्व में थाना प्रभारी एरोड्रम  अशोक कुमार पाटीदार व उनकी टीम द्वारा बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु श्रीमान जिला दण्डाधिकारी महोदय इंदौर के आदेश दिनांक 04.08.2018 के पालन में बदमाश को रा.सु.का. में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय जेल भोपाल दाखिल कराया जा रहा है।
बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर का  पूर्व अपराधिक रिकार्ड  बदमाश करण पिता भग्गू उर्फ भगवान वाकोडे निवासी पंचशील नगर इंदौर के विरूध्द लूट करने, हत्या का प्रयास, अवैध हथियार रखने, अवैध वसुली करने, मारपीट एवं चाकूबाजी कर जान से मारने की धमकी देने जैसे कुल एक दर्जन अपराध थाना एरोड्रम एवं इंदौर शहर के अन्य थानों पर दर्ज है।
   उक्त एनएसए के आरोपी को पकडने में निरीक्षक अशोक कुमार पाटीदार उनि. विजेन्द्र शर्मा, आर. कृष्णकुमार पटेल, आर. दीनदयाल शर्मा, आर. पवन पाण्डेय, आर. अरविन्द सिंह तोमर एवं थाना राजेन्द्र नगर के आर. अनामत अली, विलियम सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *