*इंदौर:-संजू बाबा*
जेल के बंदियों को कोर्ट पेशी पर ले जाने वाले पुलिस जवानों का वेरीफिकेशन किया जाएगा। पूर्व में सजा पाए जवानों की सेवाएं नहीं ली जाएगी। यह आदेश सेंट्रल जेल के नए अधीक्षक संतोष सिंह ने दिए हैं। उन्होंने जेल कर्मचारी-अधिकारियों की बैठक लेने के बाद कैदियों की सुरक्षा, भोजन, कोर्ट पेशी, पैरोल प्रकरण, सजा माफी, न्याय दिलाने आदि मामलों की समीक्षा की।
उन्होंने कहा कि कैदियों को कोई परेशानी नहीं होना चाहिए। प्रतिबंधित वस्तुओं का प्रवेश नहीं होना चाहिए। खूंखार कैदियों पर विशेष नजर रखी जाए। कैदियों को पेशी पर ले जाते समय उनकी जांच अवश्य की जाए। कैदियों के स्वास्थ्य पर भी फोकस किया जाएगा। कोर्ट पेशी पर ले जाने डीआरपी के जवान कैदियों से लेनदेन कर उन्हें मोबाइल पर बात करने, परिजनों, रिश्तेदारों से मिलवाने लगते हैं, जो कानूनन अपराध है। पेशी के दौरान कैदियों को भगाने में भी कुछ जवानों की भूमिका सामने आई है। ऐसे जवान अब कैदियों को कोर्ट पेशी पर नहीं ले जा सकेंगे। जिन्हें यह कार्य सौंपा जाएगा, उनका वेरीफिकेशन भी कराया जाएगा। नए प्रहरियों से भी उन्होंने बात की और उन्हें हिदायत दी कि किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …