*कोई फर्जीवाड़ा नही हर प्रकार से हो चुकी है जांचे, बिना योग्यता के कई अतिथि विद्वान पड़ा रहे है कॉलेजो में*
*छात्रों को योग्य पीएससी चयनित शिक्षक चाहिए न कि पीजी किए अतिथि विद्वान शिक्षक*
*इंदौर:-संजय यादव बाबा*
अतिथि विद्वानों द्वारा की जा रही बयान बाजी और निराधार जांचों फर्जीवाड़े वाली बातो को लेकर इसकी सत्यता जानने के लिए जब चयनित सहायक प्राध्यापक संघ से बात की गई तो उन्हों जवाब देते हुए बताया कि पीएससी चयनित सहायक प्राध्यापको की अब जब जोइनिंग की जा रही है तो इन अयोग्य अतिथि विद्वानों को कॉलेज से हटाया जा रहा है। इसी बात को लेकर अब अतिथि बौखलाने लगे है उल्फिजुल की बयान बाजी कर अखबारों को गलत जानकारी दे रहे है और पत्रकार भी बिना जांचे इनकी बातो को प्राथमिकता से स्थान दे रहे है । जबकि छात्रों को ऐसे शिक्षक चाहिए जो योग्य हो जो कि पीएससी से चयनित डॉक्टर डिग्री धारी हो। हम चयनित 2700 शिक्षक है जिन्हें नियुक्ति मिलना चाहिए। आब चयन में बिना तथ्य के अतीथी विद्वान जांच की बात को ले कर नियुक्ति में अड़ंगा लगाने की कोसिस में जुट रहे है। कई बार कोर्ट से फटकार खाने के बाद भी अतिथियो को समझ मे नही आ रहा है कि उन्हें हर बार मुह की खान पड़ी है फिर भी बाज नही आ रहे। जबकि कोंग्रेस के पत्र में योग्यता धारी को ही अतिथि के पद पर रखा जाएगा जबकि ऐसा नही हुआ है । पिछले कई वर्षों से सेटिंग जमा के कई पीजी किये अयोग्य लोग कॉलेजो में जमे हुए है । पीएससी जैसी परीक्षा तो खुद पास कर पाए नही बच्चो का क्या भविष्य बनाएंगे जो अपना भविष्य बना नही पाए अब शिधे मलाई खाना चाहते है। बेतुके जवाब दे रहे है कि नियमित किया जाए किस नियम के अंतर्गत नियमित किया जाएगा ये तो सरकार शासन प्रशासन जाने।
*कोई फर्जीवाड़ा नही सारी जांचे सही कोर्ट ने नियुक्ति देने के लिए सरकार को स्वतंत्र किया*
बोखलाए अतिथि उटपटांग बयान बाजी और शासन प्रशासन को गुमराह करने के लिए आंदोलन प्रदर्शन करते आये है। किसे पता नही की उच्च शिक्षा के लिए उच्च शिक्षित लोगो का होना जरूरी है । जो खुद परीक्षा पास नही कर पाए वो बच्चो को कैसे उच्च स्तर की कॉम्पिटिशन वाली परीक्षाए पास करने में मदद करेंगे जबकि सरकार को अब डॉक्टर, नेट, सेट कुअलीफाई लोगो को ही अतिथि के स्थान पर रखना चाहिए न कि उम्र व अनुभव के आधार पर अगर यही चलता रहा तो डॉक्टर, नेट , सेट वाले युवा कन्हा जाएंगे इस पर सरकार विचार करे और पीएससी चयनितों के जल्द नियुक्ति पत्र जारी करे जैसा कि चयनित योग्य सहायक प्राध्यापको ने बताया