डीएनयु टाईम्स, इंदौर
कोरोना वायरस की महामारी में भी ब्लड अरेंज करा रहा है भारत का पहला निशुल्क ब्लड कॉल सेंटर रेड क्रॉस
पूरे देश में महामारी के चलते 21 दिन का पूरा देश लोग डाउन किया हुआ है इस महामारी से निपटने के लिए भारत का पहला निशुल्क ब्लड कॉल सेंटर लगातार जरूरतमंदों को निशुल्क ब्लड अरेंज करवा रहा पूरे देश में कहीं भी ब्लड के नीड होने पर भारत का पहला निशुल्क ब्लड कॉल सेंटर लाइट को सोसाइटी के माध्यम से दामोदर युवा संगठन लगातार निस्वार्थ सेवा कर रहा कहीं भी ब्लड की आवश्यकता हो तो हमें तुरंत कॉल करें हम 24 घंटे आपकी सेवा में है
हमारा ऑफिस गंगवाल बस स्टैंड के पास है हम पिछले 11 सालों से ब्लड के क्षेत्र में काम कर रहे हैं और अभी तक चार लाख से ज्यादा रक्तदाता इस मुहिम से हमारा आप सभी से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें इस महामारी के चलते हमारे समाज और शहर में रक्त की कमी से किसी की मौत ना हो तो आए आगे और रक्तदान करें हमारे हेल्पलाइन नंबर 9827666866 / 7024512345 / 07314002816 / 9200250000 आप इन नंबरों पर कभी भी फोन कर सकते हैं कहीं में ब्लड की आवश्यकता होने पर तुरंत ही अरेंज कराया जाएगा |