डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट)
राजपूर विकासखंड में शिक्षा,स्वास्थ्य और पंचायती राज शसक्तीकरण को लेकर सचेत परियोजना कार्यरत है । जिसमे समर्थन संस्था द्वारा स्थानीय प्रशासन के सहयोग से राजपुर विकासखंड की पंचायतों में नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु ग्राम स्तर विभिन्न माध्यमो से ग्रामीणों को जागरूकता किया जा रहा है
संस्था द्वारा दो वाहन प्रसार प्रचार पर चलाये जा रहे है जिसके माध्यम से इस महामारी के लक्षण और बचाव ग्रामवासियो को बताए जा रहे है और जागरूकता संबंधी बैनर पोस्टर गाँवो में लगाये जा रहे है जिसमे टोल फ्री नम्बर व जिला कन्ट्रोल रूम के नम्बर अंकित है । साथ ही ग्राम पंचायत के सरपंचों,पंचों ,सचिवों,ग्राम संगठन की दीदियों,सचेत दीदियों और ग्राम के युवाओ से संस्था के कर्मचारी सतत फोन पर सम्पर्क बनाये हुए है और कोरोना जागरूकता संदेश व चर्चा कर रहे है । समर्थन संस्था द्वारा ग्राम के 1629 युवक युवतियां जिनके पास एंड्रॉइड मोबाइल है उनके 9 व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर शासन के दिशा निर्देश व कोरोना वायरस जागरूकता संबंधी बैनर,पोस्टर vedio आडियो भेजकर जागरूकता लाई जा रही है । गाँव के युवाओ द्वारा मुख्य मार्ग की दीवारों पर नारे लेखन का कार्य भी किया जा रहा है और पंचायत के सहयोग से मास्क वितरण भी किया जा रहा है । उक्त जानकारी संस्था के वरिष्ठ कार्यक्रम प्रबंधक पंकज पांडे द्वारा दी गई है ।