इंदौर नगर प्रतिनिधि। मंत्री जीतू पटवारी
आज सुबह साइकल से पूर्व लोकसभा
अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के घर पहुंचे।
पटवारी सुबह भंवरकुआं के पास गार्डन
पहुंचे जहां लोगों ने शौचालय की शिकायत की।
पटवारी ने नगर निगम अमले को बुलाया और
सफाई के लिए कहा। इस
मामले नगर निगम कमिश्नर
आशीष सिंह से भी बात
करूंगा। पटवारी ने खेल रहे
बच्चों को बताया कि ऐसे सौ
गार्डन बनेंगे, जहां पर खेल
के लिए नई तकनीक के
साधन लगाए जाएंगे। फिर
पटवारी रेसीडेंसी कोठी की
तरफ चल दिए। जहां घूम रहे
लोगों ने उनसे कुछ नए
कॉलेज बनवाने के लिए। ताई के घर
कहा। उन्होंने कहा नए
सैकड़ों कॉलेज कमलनाथ सरकार बनवाने जा
रही है जल्द ही आर्ट्स एंड कॉमर्स समेत दूसरे
सब्जेक्ट के लिए भी कॉलेज बनाए जाएंगे। यहां
से जब ताई के घर पहुंचे तो वहां पहले से नगर
निगम सभापति अजय सिंह नरूका मौजूद थे।L पटवारी ने ताई से कहा- आपने जो काम मुझे
बताया था, मैं उन सभी को करने में लगा हूं। खेल
विभाग की कई गतिविधियों पर भी बात की,
जिसमें बैडमिंटन एकेडमी बनाने की बात प्रमुख
थी। पटवारी बोले- आप के समर्पण और काम
करने की ललक से मैंने बहुत कुछ सीखा है।
जब भी किसी मैदान में
पहुंचता हूं तो वहां पर आपके
कामों की तारीफ होती है।
चाहे खो-खो की बात हो या
कबड्डी के मैदानों की आपने
सभी खेलों के लिए काम
किया। ताई ने बताया कि
हमने साउथ एशियन गेम्स के
लिए टीम तैयार की थी उसी
तरह आपको भी काम करना
चाहिए। मेरे पास कॉलेज की
लड़कियां और लड़के आए
थे जिनके पास प्रैक्टिस की
जगह नहीं थी। मैंने पूछा कि आप मेरे पास क्यों
आए हैं तो उन्होंने कहा हम आपका कबड़ी और
खो-खो प्रेम जानते हैं, तभी मैंने कहा था कि
स्पोर्टस मिनिस्टर के पास जाइए, वो भी एक
। स्पोर्ट्समैन हैं आपकी मदद करेंगे।
शि लड़ाकम
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …