डीएनयु टाइम्स (दमोह )
रिपोर्ट : विशाल रजक
तेन्दूखेड़ा नगर से तीन किमी दूर नरगुवॉ ग्राम के पास एक खाली सिलेंडरों से भरा ट्रक पलट गया जिसमें चालक व परिचालक बच गए जिन्हें तेन्दूखेड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया चालक ने बताया की वह जबलपुर शहपुरा भिटोनी से भरे सिलेंडर लेकर सागर गया था जहां से सिलेंडरों को उतारने के बाद वहां से खाली सिलेंडर लेकर लौट कर वापस शहपुरा भिटौनी जा रहा था इसी बीच शुक्रवार दोपहर अचानक ट्रक पलट गया।ट्रक चालक मूलचंद पटैल ने बताया कि वही तेन्दूखेड़ा में जाम के कारण वह काफी समय तक रूका रहा जाम खुलने पर जैसे ही ट्रक को लेकर आगे बढ़ा तो नरगुवॉ में ब्रेक लगाने पर ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिस समय ट्रक पलटा वहां कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था तेन्दूखेड़ा पुलिस जांच कर रही है