*इन्दौर:-DNU*
महापौर मालिनी लक्ष्मणसिंह गौड व आयुक्त आशीष सिंह, स्वास्थ्य प्रभारी संतोष गौर द्वारा सडक़ पर कचरा-गंदगी फेलाने, सडक़ पर बिल्डिंग मटेरियल डालने तथा अमानक स्तर की प्रतिबंधित पोलिथिन केरीबेग का क्रय-विक्रय करने, लीटरबीन में व्यवसायिक कचरा डालने वालों, खुले में मांस विक्रय करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए स्पॉट फाइ्रन किया गया।
कैलाश भगवान इमली बस स्टेण्ड, अग्रवाल डेयरी उषागंज पर 2 हजार, बबुल डेयरी उषागंज पर 2 हजार सहित कुल पांच स्थानों पर स्पॉट फाइन की कार्यवाही की गई। शहर में सडक किनारे बिल्डिंग मटेरियल रखने व मलबा रखकर गंदगी फैलाने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए, विनोद मुकाती सुदामा नगर 1 हजार, नरेन्द्र एंड कंपनी सांवेर रोड पर कपिल शर्मा महालक्ष्मी नगर, चंद्रेश अग्रवाल तलावली चांदा, सचिन वर्मा ,नवीन मासी महालक्ष्मी नगर, विकास गुप्ता महालक्ष्मी नगर पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई। इसके साथ ही कचरा व गंदगी फैलाने सहित परिवहन शुल्क हेतु स्पॉट फाईन किया गया, जिसके तहत राम गिलडा शिवमोती नगर , अशोक जैन प्रकाश नगर00, मुकेश कचोलिया बीजे विहार, संगीता राठौर आनंद नगर, ओम इमली बस स्टैंड,, एचएल कनारे बंगाली चौराहे, अेारियंटल इंशोरेंस कंपनी गीता भवन पर स्पॉट फाईन की कार्यवाही की गई।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …