*इंदौर:-DNU*
शहर में अपराधिक गतिविधियों में लगे गुंडे, बदमाशों की आपराधिक गतिविधियों पर नियत्रंण रखने के लिए सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस तारतम्य में एरोड्रम पुलिस ने बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र पिता लक्ष्मण सिंह कुशवाह निवासी के विरूद्ध रासुका की कार्रवाई की गई! आरोपी गट्टू क्षेत्र का कुख्यात बदमाश है, जो लम्बे समय से लगातार अपारधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा है।
बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र के विरूद्ध पूर्व मे भी कईअपराधिक रिकार्ड दर्ज है, जिसमें मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने, डराना, धमकाना लूट करना, अवैध शराब बैचना तथा अवैध वसुली करने जैसे कुल एक दर्जन के करीब अपराध पुलिस थाना एरोड्रम इंदौर पर पंजीबद्ध है। पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा बदमाश गट्टू उर्फ जितेन्द्र के विरूध्द लगातार प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किये जाने के उपरांत भी इसके आपराधीक कृत्यों में कोई कमी नही आई है। जिला दंडाधिकारी के आदेश पर गट्टू उर्फ जितेन्द्र को रासुका के तहत केन्द्रीय जेल में परिरूद्ध रखनें का आदेश दिया गया। जिसके परिपालन में आरोपी गट्टू उर्फ जितेन्द्र को पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा गिरफ्तार किया गया! इसे केन्द्रीय जेल भोपाल जा रहा है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …