*चयनित सहा प्राध्यापक संघ के नीलम पार्क आन्दोलन में डॉ व्यास का प्रेरक उद्बोधन*
*मासुम बच्चो के हाथ में अपने माता पिता की नियुक्ति की मांग वाली तख्तियां व शर्दी में ठिठुरते देख भाउक है डॉ.व्यास*
*भोपाल:-संजय यादव(इंदौर)9926010420*
पाँच दिसम्बर को अपरान्ह में अंतराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक एवं प्रेरक उद्बोधक डॉ तेजप्रकाश पूर्णानन्द व्यास नीलम पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे चयनित सहा प्राध्यापकों को सम्बोधित करेंगे l ज्ञातव्य है कि डॉ व्यास अंतराष्ट्रीय स्तर के शिक्षाविद एवं वैज्ञानिक हैं. और विश्व के अनेक देशों यथा पर्थ -ऑस्ट्रेलिया, पेरिस -फ्रांस , सेनफ्रांसिस्को, प्लेनो, डलास -अमेरिका व अन्य कई देशों की अकादमिक यात्राएं कर चुके हैं. हाल ही में जून जुलाई 2019 में अमेरिकन हार्ट एसोसिएशन के साथ मानव हृदय /सीपीआर का विशिष्ट प्रशिक्षण लिया है. आप योग मैडिटेशन मानव हृदय एवं सेहत के दवाई रहित जीवन शैली के जीवन रक्षक प्रकल्प से मानव सेवा कर रहे हैं. आपने म प्र उच्च शिक्षा में 43 वर्ष तक अध्यापन कार्य किया है और शासकीय राजा भोज स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार के प्राचार्य पद से सेवा निवृत्त हुऐ हैं.उक्त जानकारी, चयनित सहा प्राध्यापक संघ के मीडिया प्रभारी डॉ नीरज मालवीय ने दी.