*इंदौर:-बाबा*
लसूड़िया थाना क्षेत्र में 15 जुलाई को एक एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें विनीत चांदवानी की मौत हो गई थी। अब विनीत की बहन और उसकी पत्नी मीडिया के सामने आए और उन्होंने आरोप लगाया कि विनीत चांदवानी की मौत एक्सीडेंट में नहीं हुई, बल्कि उसका मर्डर किया गया है।
मृतक की पत्नी और बहन ने एक प्रेस वार्ता में गुहार लगाई है कि दीपक बिरयानी एक बड़ा चॉकलेट व्यवसाई है। लंबे समय से मृतक विनीत व्यापारी दीपक की फैक्ट्री में काम कर रहा था। दीपक ने कई लंबे समय तक वर्षा चांदवानी को भी अपने ऑफिस पर काम दिया, लेकिन करोड़ों रुपए का काला चिट्ठा विनीत के पास था। लेकिन, विनीत ने वह कागज लंबे समय तक दीपक को नहीं दिए थे। 15 जुलाई की देर शाम दीपक ने अपने फार्म हाउस पर एक पार्टी रखी थी, जिसके बाद निकलते से ही विनीत का बाईपास पर एक्सीडेंट हो गया था। एक्सीडेंट के तुरंत बाद पुलिस ने दीपक बिरयानी को सूचना दी थी। विनित की बहन का आरोप है कि यदि कोई व्यक्ति का एक्सीडेंट होता तो सबसे पहले सूचना उनके परिवार को दी जाती है, लेकिन पुलिस ने सांठगांठ करके पहले सूचना दीपक को दी और दीपक ने अपने प्रभाव पर एक्सीडेंट करवाया और मर्डर को एक्सीडेंट में परिवर्तित किया। वर्षा का यह भी आरोप है कि दीपक ने अपने पैसे के दम पर पोस्टमार्टम रिपोर्ट बदला दी और एक्सीडेंट करवाया। उन्होंने आरोप लगाया कि विनीत की मौत की जाँच को प्रभावित किया। मीडिया से गुहार लगाते हुए मृतक की बहन और पत्नी ने मुख्यमंत्री और पुलिस अधिकारियों को भी पत्र लिखकर इस एक्सीडेंट की दोबारा जांच कराने की मांग की है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …