डीएनयु टाईम्स (नाइस खान, मुंदी खण्डवा)
सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल मुंदी में एनिवर्सर फंक्शन का आयोजन किया गया .।
जिसमे स्कूल के छोटे छोटे नन्हे मुन्ने बच्चों ने कई प्रकार की रंगारंग प्रस्तुतीया दी .।
पूरी वीडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
हर साल की तरह इस साल भी एनिवर्सर फंक्शन को सफल बनाया जिसमें सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल के सभी स्टॉप का सहयोग सरहानीय रहा वहीं वार्षिक उत्सव के तहत फन फेयर फूड एंड गैम्स का मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया .।
जिसमे स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह व आनंद के साथ भाग लिया .।
वहीं सभी पालकों व अतिथि गणों ने भी इसमें भाग लेकर बच्चों का उत्साह बढाय स्वच्छ भारत की थीम पर आधारित इस आनंद मेले में सभी बच्चों ने अपने अपने स्टाल पर स्वच्छता का पूरा ध्यान रखते हुए यह संदेश दिया कि स्वच्छता मे ही स्वास्थ्य है। मुख्य अतथि के रूप में फादर साजु जोसेफ ने खंडवा डायस के धर्माध्यक्ष बिशप ए एस दुरई राज, मुंदी नगर परिषद CMO संजय गीते, मुंदी नगर परिषद अध्यक्ष संतोष राठौड़, मुंदी थाना प्रभारी अंतिम पंवार
खंडवा एजुकेशन सोसाइटी के सेक्रेटरी फादर जॉन विक्टर ने इस समारोह में स्वागत किया स्कूल मैनेजर फादर साजू जोसफ, प्रिंसिपल सिस्टर सबीना हरि, स्कूल स्टाफ व सभी विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कड़ी मेहनत की।