डीएनयु टाईम्स (धर्मेंद्र सोनी)
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण हेतु एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.
इस एक दिवसीय कार्यशाला में श्रीमती सोनी द्वारा उपस्थित छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों एवं उनके कानूनी प्रावधानों के साथ पुलिस की मदद कैसे प्राप्त करें बताया तथा महिला सशक्तिकरण के संबंध में बात करते हुए कहा कि परिवर्तित समाज के साथ एडजस्ट कर पाना, समाज की मदद के लिये आगे आना, स्वंय का आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर होना तथा समाज की हर भूमिका में पूर्ण आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ना ही, महिलाओं का सबसे बड़ा सशक्तिकरण है।
इस अवसर पर आरआई ग्रुप की आरती मोर्य, माता गुजरी गर्ल्स कॉलेज का स्टाफ एवं बड़ी संखयाओं में उपस्थित कॉलेज की छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ इस सेमिनार में भाग लिया और सभी ने एक स्वर में कहा कि, महिलाएं जब सशक्त होगी तभी एक सुरक्षित समाज की परिकल्पना की जा सकती है।