डीएनयु टाईम्स (ब्यूरो रिपोर्ट, इंदौर)
इंदौर 25 मार्च, 2020
शहर में वृद्ध,अनाथ, विकलांग एवं बीमार व्यक्तियों की देखभाल हेतु इच्छुक सामाजिक संस्थाओं को सेवा कार्य करने हेतु कलेक्टर श्री लोकेश कुमार जाटव ने पास जारी किए हैं। उल्लेखनीय है कि, शहर में धारा 144 के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं एवं 5 से अधिक लोगों के इकट्ठे होने पर प्रतिबंध है। इस स्थिति में इच्छुक सामाजिक संस्थाओं को ”पास” जारी किए गए हैं। इनकी सहायता से वे जरूरतमंदों को आवश्यक वस्तुएं, दवाइयां आदि उपलब्ध करा पाएंगे।
इन संस्थाओं में पित्र पर्वत सेवा धाम समिति गांधीनगर,सदाचार समिति, सहायता संस्था, पीपल फॉर एनिमल्स, साईं सेवा धाम, भारत विकास परिषद अहिल्या नगरी, अंजुमन इस्लाम बैतूलमाल, भारत-पारख मित्र मंडल अन्नपूर्णा क्षेत्र, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया, कायस्थ सभा, समस्या क्या है, सिंधी सोशल ग्रुप, सामाजिक कार्यकर्ता, सकल पंच साहू समाज, गोल्ड कॉइन सेवा ट्रस्ट, अल तंजीम वेलफेयर सोसाइटी, अरब एजुकेशन वेलफेयर सोसायटी, एसडब्ल्यू सी वेलफेयर कमिटी, स्नेप इंडिया, परपीड़ा हर वेलफेयर सोसाइटी, कैफे कलेक्टोरेट, पर्सन ऑफ कांटेक्ट रोबिन्हुड आर्मी, चेतन इंस्टिट्यूट तथा मुस्कान ग्रुप परमार्थिक ट्रस्ट शामिल हैं।
यह संस्थाएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री वितरण का कार्य करेंगी। उनके द्वारा न केवल भोजन पेकेट, दवाई,मास्क, सैनिटाइजर एवं अन्य सुरक्षा संबंधी सामग्री वितरित की जाएगी बल्कि जानवरों के लिए कार्य कर रही संस्थाओं द्वारा उनके खाद्यान्न, दवाई, उपचार एवं देखभाल संबंधी कार्य भी किए जाएंगे।
इस कार्य के लिए नियुक्त किए गए अपर कलेक्टर श्री दिनेश जैन नोडल अधिकारी के रूप में इन संस्थाओं के बीच समन्वय स्थापित कर शहर के सभी क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की पहुंच सुनिश्चित करेंगे