Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / जल जमीन और जंगल पर हर भारतीय का अधिकार इंदौर की शिप्रा-जयजयवन्ती नदी पर फिल्म बनेगी

जल जमीन और जंगल पर हर भारतीय का अधिकार इंदौर की शिप्रा-जयजयवन्ती नदी पर फिल्म बनेगी

Spread the love

*इंदौर:-बाबा यादव*
इंदौर की प्राकृतिक स्थलों और नदियों के उदगम स्थल को विकास की अंधी दौड में सीमेंट कांक्रीट के धंधे में मिटाए जा रहे है। जल जंगल और जमीन पर हर भारतीय का अधिकार है। इंदौर में शिप्रा जयजयंती नदी के पूर्नजीवन अभियान एक चलाना नदियों को बचाने के लिए कारगर सिद्व होगा। इंदौर नदी बचाओं अभियान से प्रेरित होकर शिप्रा जयजयंती के उदगम स्थल पर फिल्म बनाऊंगा। यह बात मुम्बई से झारखण्ड की 2000 किलोमीटर की पद यात्रा कर रहे 40 वर्षीय राम डाल्टन ने कहीं।
मुंबई से झारखण्ड 2000 किमी की पैदल यात्रा कर रहे 40 वर्षीय  राम डाल्टन इन्दौर प्रवास के दुसरे दिन शिप्रा- जयजयवन्ती नदी उदगम क्षेत्र के ग्राम काजी पलासिया पहुंचे। पदयात्री डाल्टन ने यहां पर संस्था सदगुरु ग्रामीण विकास अनुसंधान परिषद के कार्यो को देखा और जयजयवन्ती नदी किनारे पौधें भी लगाये।  इस अवसर इंदौर की प्राकृतिक वातावरण को देखकर वे अभिभूत हो गए और  कहा कि जल,जंगल,जमीन भारत के प्रत्येक नागरिक का अधिकार है हमारा संविधान भी इसकी पुष्टि करता है ,पर कुछ समय से विकास की दौड़ में हम अन्धे हो गये है। सीमेन्ट कांक्रीट के धन्धे में हम इसे मिटा रहे है अधिकार हमसे छिना जा रहा है। जंगल नदियों को बचाने के लिए डॉ विकास चौधरी एवं इनके सहयोगियो,इनकी संस्था द्वारा जो किसानो के साथ मिलकर जो नदी पुनर्जीवन का कार्य कर रहे है वह बहुत अच्छा है हमारी नदीयो को बचाना बहुत जरुरी है ।
इंदौर प्रवास पर आए डाल्टन ने शिप्रा नदी के 13 किमी सीमांकन,प्रवाहमान बनाये जाने एवं किसानो द्वारा बड़ी संख्या मे तालाबों के निर्माण, हरियाली चुनरी अभियान,पर शीघ्र ही एक फिल्म बनाने की बात कही  उन्होने डा विकास चौधरी द्वारा जयजयवन्ती नदी को मॉडल नदी बनाये जाने के प्लान को भी देखा और समझा ,इस नदी पर जनसहभागिता से किये गये गहरीकरण ,समृधिकरण एवं नदी किनारे वृहद पौधारोपण के हरियाली चुनरी एवं ग्रीन सन्डे अभियान की सराहना की। उन्होने हाजी अब्दुल हबीब साहब द्वारा विगत 3 वर्षों से किये जा रहे फलदार पौधारोपण को देखकर कहा इससे किसान समृध्द होगा डाल्टन ने संस्था द्वारा 15 वर्षो से चलाये जा रहे शिप्रा-जयजयवन्ती  पुनर्जीवन अभियान को अदभुत एवं अनोखा अभियान बताते हुये नदी के लिये संघर्ष कर रहे सभी लोगो की बातों को भी गम्भीरता से सुना। इंदौर में पहुंचने पर काजी पलासिया के वर्तमान सरपंच उमेश ,उपसरपंच विजय नेमावत, आबिद कुरेशी ने उपहार भेट कर सम्मान किया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *