डीएनयु टाइम्स (इंदौर)
इंदौर गांधीनगर पुलिस ने जहरीली शराब बेचने वाले चार आरोपीयो को गिरफ्तार
क्षेत्र में अवैध एवं जहरीली शराब का विक्रय कर, लोगों को नशें की लत लगाने वाले अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों की पहचान कर, उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हेतु नगर पुलिस अधीक्षक गाँधी नगर श्री अखिलेश रैनवाल द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर थाना प्रभारी गाँधी नगर नीता देअरवाल व्दारा थाना क्षेत्र में अवैध शराब की गतिविधियों पर नियत्रंण हेतु विशेष अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान दिनांक 30.08.2018 को मुखबिर की सूचना पर से पुलिस टीम द्वारा थाना गाँधी नगर क्षेत्रान्तर्गत
बोहरा कालोनी लवकुस चौराहे से आरोपी (1) सन्नी पिता राकेश सिसौदिया 19 साल निवासी 231 सरकारी स्कूल के पास पंचायत क्षेत्र गांधी नगर इन्दौर को।
रेडक्रास कालोनी के पीछे से आरोपी (2) नरेन्द्र पिता उमराव खैर 19 साल निवासी बडा बांगडदा घाटी इन्दौर को। सुपर कॉरिडोर सुलभ कॉम्पलेक्स के पास से आरोपी (3) शुभम पिता तेजवीर सिंह परिहारशंकर कालोनी गांधीनगर इऩ्दौर को तथा
ग्राम बडाबांगडदा चौराहा से आरोपी राजू पिता रामरतन धुर्वे 20 साल निपंचायत क्षेत्र गांधीनगर को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पृथक-पृथक 5-5 लीटर, इस प्रकार कुल 20 लीटर अवैध जहरीली शराब जप्त कर, आरोपियों के विरुध्द आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द किया जाकर, इनको गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से अवैध शराब के क्रय-विक्रय के संबंध मे पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गांधी नगर सुश्री नीता देअरवाल व उनकी टीम के सउनि, आर,एस मीणा, प्रआर. 04 पुष्पराज, प्रआर.1209 बालसिंह, प्रआर. 2351 अनिल, प्रआर. भागवत तथा आर. कमलेश की सराहनीय भूमिका रही।