*जुड़वा बहनों ने दिखाई अपनी प्रतिभा भावसार परिवार का नाम किया रोशन*
बड़वानी 17 जुलाई/ बड़वानी नगर की दो जुड़वा बहनों ने केंद्रीय बोर्ड की कक्षा दसवीं परीक्षा में 85 से अधिक अंक लाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है। दोनों बहनों की इच्छा प्रशासनिक सेवा में जाकर गरीबों के लिए कुछ करने की है।
बड़वानी नगर के पत्रकार श्री जितेंद्र भावसार की जुड़वा पुत्रियों कुमारी अर्मी भावसार ने कक्षा दसवीं में 87 प्रतिशत तो कुमारी अरया भावसार ने 85 प्रतिशत अंक लाकर अपने माता-पिता का मान बढ़ाया है। सेंट मेरी स्कूल की छात्राओं की इस उपलब्धि पर इष्ट मित्रों एवं संस्था के शिक्षकों ने खुशी-खुशी व्यक्त करते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की है।