इंदौर।
इंदौर में जेकब आबाद जिला पंचायत सिंधी ट्रस्ट ने स्वास्थ शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में इंदौर के मशहूर डॉक्टर ने निम्न शुल्क पर मरीजों की जांच की। शिविर में चर्म रोग, दन्त रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग, हदय रोग, होम्योपैथी जैसे रोगो का इलाज किया गया। इस ट्रस्ट में 50 लोगो का समूह है।
इंदौर में बढ़ते रोगो की रोकथाम के लिए जेकब आबाद जिला पंचायत सिंधी ट्रस्ट ने स्वास्थ शिवर का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में ट्रस्ट के सचिव गोपाल परियानी ने बताया कि ट्रस्ट काफी समय से समाज के लिए काम कर रह हैं। गरीब बच्चो की स्कूल की फीस, स्कूल सामान ट्रस्ट मुहैया करता है। जो लोग अपने अस्पताल की फीस नहीं भर पाते है, ट्रस्ट उनके अस्पताल की फीस भी भरता हैं। करीब 50 लोग इस ट्रस्ट से जुड़े हुए हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …