*इंदौर:-बाबा*
सेन्ट्रल जेल परिसर में नए सिरे से सड़क बनाने प्रस्ताव जेल प्रशासन ने निगम को भेजा है। यहां पूरे परिसर में दो से तीन किलोमीटर परिधि में सडक़ निर्माण होना प्रस्तावित है। जेल अधीक्षक रमेशचन्द्र आर्य ने बताया कि लंबे समय से यहां की सडक़ें बदहाल हो चुकी है। आमदिनों में जैसे-तैसे आवाजाही करते हैं, मगर बारिश में निकलना दूभर हो जाता है। बारिश में पानी भराने लगता है। गंदे पानी से होकर निकलना मजबूरी हो गया है। जेल के पास वर्तमान में इतना बजट नहीं है कि वह अपने खर्च से सडक़ निर्माण कर ले। सीमेंटेड सडक़ बनाने के लिए निगम को एक प्रस्ताव भेजा गया है, वहां से स्वीकृति मिलने के बाद काम शुरू होगा। हालांकि, यह तय है कि निगम प्रस्ताव पर स्वीकृति दे भी देगा तो भी काम बारिश के बाद ही शुरू हो पाएगा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …