*इंदौर:-बाबा*
आगामी 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर सेन्ट्रल व सीआई जेल के सजायाफ्ता कैदियों की सजा माफी की जाती है। इस बार भी इस दिन दोनों जेलों से करीब 25 कैदियों को रिहा किया जाएगा। वहीं, 15 अगस्त पर जेलों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मिठाई का वितरण होगा। कैदियों को मिलने वाले भोजन में भी मिठाई परोसी जाएगी। जेल मेनुअल एक्ट के अनुसार जिस कैदी को आजीवन कारावास की सजा मिलती है और वह 20 वर्ष जेल में काट लेता है। साथ ही जेल में उसका आचरण भी बेहतर होता है ऐसे कैदियों की शेष सजा सरकार माफ कर देती है। आमतौर पर वर्ष में दो बार 15 अगस्त व 26 जनवरी पर कैदियों को सजा माफी व रिहाई होती है। इस बार भी जेल प्रशासन ने एक माह पहले कैदियों की सूची बनाकर मुख्यालय भेजी थी, जिस पर टीप लग गई है। बुधवार को इन कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा। उधर, स्वतंत्रता दिवस पर जेलों में कई आयोजन होंगे। झंडावंदन के साथ कैदी प्रस्तुतियां भी देंगे।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …