इंदौर।
उज्जैन से इदौर टेंकर लेकर आया मनोहरसिंह पिता अजय सिंह ने टेंकर को बल्लभनगर शापिंग काम्पलेक्स में खडा किया था। टेंकर में चाबी लगी रहने के कारण वह टेंकर पर चढकर चाबी निकालने लगा तो गाडी स्टार्ट होकर रिवर्स चल पडी। मनोहरसिंह ने तुरंत ब्रेक लगाकर गाडी रोकी तो तीन चार लोगों ने मिलकर उसकी ऐसी पिटाई कर दी कि वह सीधे आईसीयू में भर्ती करना पड़ा। पुलिस ने बताया कि अचानक टेंकर के स्टार्ट होने और रिवर्स चलने के कारण लोगों को लगा कि यह वाहन चोर है इसलिए उसकी पिटाई कर दी। तुकोगंज पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …