*इदौर:-बाबा*
देश भर में आज से शुरू हुई ट्रकों की हड़ताल को लेकर इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बस आॅपरेटर भी समर्थन में बसों के पहिए जाम कर देंगे। लेकर ट्रक आनर्स एसोसिएशन को निराशा ही हाथ लगी है। बस आॅपरेटरों ने केवल काली पटटी बांधकर बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है।
ट्रकों की हडताल को लेकर प्रशासन की चिंताएं बढ़ती ही जा रही है और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कलेक्टर ने जहां क्षेत्रिय एसडीएम को सतर्क रहने के लिए निर्देश दिए है वहंी बस आॅपरेटरों ने भी हडताल में शािमल होने से मना कर दिया है। बस आॅपरेटरों द्वारा हडताल पर नहीं जाने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है। बसों के नियमित संचालन होने से यात्रियोंं को अब असुविधाओं का सामना नहीं करना पडेंगा।
ट्रक हड़ताल क ो लेकर प्रदेश भर के बस आॅपरेटरों ने इस बात का आश्वासन दिया कि है वे हड़ताल का समर्थन करते है मगर बसों की हडताल नहीं करेंगे। बस मालिकों ने बताया कि वे बसों चालकों – परिचालकों को काली पटटी बांधकर चलाएंगे। बस मालिकों ने पहले यह दावा किया था कि बसों पर काले झण्डे भी बांधेगे मगर अब झण्डे बांधने का निर्णय वापस ले लिया। सूत्रों की माने तो बस मालिकों ने प्रशासन से चर्चा कर हड़ताल पर नहीं जाने का निर्णय लिया और पूरे प्रदेश में इस बात का आश्वासन प्रशासन से लिया है कि उनकी बसों के संचालन में कोई व्यावधान ना आए यह व्यवस्था की जाएं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …