*इंदौर:-बाबा*
शहर में दौडऩे वाले ट्रेक्टरों के कागजात के साथ उनके चालकों के लायसेंस भी चेक किए जाएंगे। परिवहन विभाग स्वतंत्रता दिवस के बाद बड़े पैमाने पर अभियान चलाएगा। लायसेंस नहीं मिलने पर चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके पीछे मुख्य वजह, राजस्व बढ़ाने के साथ होने वाली दुर्घटनाएं रोकना है।
शहर में ट्रैक्टर कम ही चलते हैं। बाहरी क्षेत्रों में ईंट भट्टे पर इसका बहुतायत इस्तेमाल होता है। शहर में ट्रैक्टर का मलबा उठाने, पानी के टैंकर चलाने में अधिक होता है। चूंकि, अब तक ट्रैक्टर व उसके चालक पर परिवहन विभाग ने नजर नहीं दौड़ाई। यही कारण है कि कई ट्रेक्टर बिना कागज के ग्रामीण क्षेत्रों में दौड़ रहे हैं। शहर में दुर्घटना के बाद जिन वाहन चालकों का लायसेंस रद्द हो चुका है, वे भी ट्रैक्टर चलाकर आजीविका चला रहे हैं। ऐसे वाहन चालकों पर आरटीओ ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। ये ट्रैक्टर ग्रामीण क्षेत्रों से सामग्री लेकर शहरी सीमा में प्रवेश कर जाते हैं। इनके चालक व मालिक परिवहन विभाग के आदेशों का खुला उल्लंघन करते हैं। ऐसे इलाकों को चिन्हित कर बिना लायसेंस ट्रेक्टर चलाने वालों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। शहरी इलाकों की तुलना में ग्रामीण इलाकों में सडक़ दुर्घटना की संख्या एवं उससे होने वाली मृतकों की संख्या में वृद्धि हुई है।
बड़े पैमाने पर खटारा व बिना आवश्यक कागजात वाले ट्रैक्टर शहर में प्रवेश कर रहे हैं। न तो इन्हें ट्रैफिक पुलिस जवान रोकता है और न परिवहन विभाग कार्रवाई करता है। कई बार ट्रेक्टरों से दुर्घटना कारित हो चुकी है, मगर लेनदेन के बाद मामला शांत हो गया। इसी का बेजा फायदा ट्रैक्टर चालक व उसके मालिक उठाते हैं। बिल्डिंग मटेरियल बेचने वाले ट्रैक्टरों से माल का परिवहन करते हैं। सब्जियां लाने के साथ अब ये वाहन बारात लाने व ग्रामीण अंचलों से लोगों को लाने का काम भी करता है। शहर की मंडियों में ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में सब्जियां इसी से लाई जा रही है। इससे कई बार ट्रैक्टर पलटने से लोग घायल होकर मौत के शिकार हो चुके हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …