*इंदौर:-बाबा यादव*
आज सुबह रांग साइड जा रहे हैं कंटेनर को रोकना एक पुलिसकर्मी को भारी पड़ जाता। लापरवाह ट्रक चालक ने उसे ही कुचलने का प्रयास किया। हालांकि, जवान सतर्क था और पीछे हट गया, इस दौरान ट्रैफिक पुलिस की सरकारी बुलेट कंटेनर की चपेट में आ गई। कंटेनर चालक फिर भी नहीं रुका पुलिस ने 3 किलोमीटर पीछा कर उसे रोक लिया। आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ हीरा नगर थाने में प्रकरण दर्ज करवाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना बापट चौराहे पर हुई। ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोकेंद्र वहां पर चेकिंग कर रहा था, तभी एक कंटेनर को रांग साइड जाता देख उसने रुकवाया। लेकिन, कंटेनर चालक ने रोकने के बजाए उसे ही कुचलने का प्रयास किया। इसके बाद वहां मौजूद सूबेदार काजिम हुसैन रिजवी ने एक बाइक चालक की मदद से एमआर-10 टोल नाके के पास कंटेनर को रुकवा लिया।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …