*इंदौर:-बाबा*
डाक महिला कर्मचारी संगठन की सदस्यों ने निदेशक डाक सेवाएं प्रीति अग्रवाल के नेतृत्व में महावर नगर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को शैक्षणिक सामग्री वितरित की। इस स्कूल में अधिकांश बच्चे निम्न आय वर्ग के होने से उनकी शैक्षणिक आवश्यकताओं की पूर्ति के उद्देश्य से संगठन द्वारा उन्हें स्कूल बैग, कॉपी, पेन-पेंसिल व खाद्य सामग्री वितरित की गई। प्रीति अग्रवाल ने इन बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आज जीवन के जिस पड़ाव पर वे हैं, यह अवस्था निरंतर नहीं रहेगी, इसे वे अपनी मेहनत व लगन से एक अच्छे भविष्य में परिवर्तित कर सकते हैं। इस अवसर पर स्वप्निल सोलापुरकर, मंजू सेठी सहित अनेक महिला सदस्य भी उपस्थित थी। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व भी डाक महिला संगठन द्वारा महाराजा यशवंतराव हास्पिटल में व्हील चेयर का वितरण व आस्था वृद्धाश्रम सेवा आश्रम, सिंधु सेवा सदन वृद्धाश्रम में सेवा कार्य एवं खाद्य सामग्री वितरित कर चुका है।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …