*इन्दौर:-बाबा यादव*
काछी मोहल्ला में तेज रफ्तार कार घर में घुस गई बताया जा रहा है कि कार को नाबालिग बच्चों द्वारा सड़क पर तेज रफ्तार से दौड़ाया जा रहा था तेज रफ्तार कार क्र. एमपी09 एनएक्स- 7861 ने घर के बाहर खड़े दो दुपहिया वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्षियों ने बताया कि नयापुरा की ओर से एक तेजरफ्तार मारूति कार सिख मोहल्ला की तरफ जा रही थी तभी जोरदार धमाके की आवाज हुई देखा तो मारूति कार विकास यावर के टीन शेड को तोड़ती हुई घर के बाहर बने बाथरूम में जा घुसी इसके पहले वहा खड़ी एक मोटर सायकल और एक स्कूटर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये कार इतनी तेज रफ्तार मे थी कि उसके एयरबेग भी खुल गए कार दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद उसमें से नाबालिग उतर कर नयापुरा की ओर भागे। उक्त कार नयापुरा निवासी मोहम्मद बिलाल गौरी के नाम पर र
जिस्टर्ड है।
*पुलिस ने मोहल्ले वालों को धमकाया –*
पुलिस ने आते ही कार को क्रेन की सहायता से हटाना शुरू कर दिया जब मोहल्ले वालों ने उनसे कहा कि मिडिया को आने दो तो उल्टा वह मोहल्ले के लोगों के विडियो बनाकर बनाकर उन्हे कार्यवाही की धमकी देकर डराने लगे।