*इंदौर:-बाबा यादव*
राम के नाम से राजनीति करने वाले विश्व हिंदू परिषद के पूर्व अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने इंदौर के एक राम मंदिर में नियम को ही ताक में रख दिया। जिस मंदिर में प्रवेश की शर्त ही 108 बार राम नाम लिखना है वहां तोगड़िया ने खानापूरी करने को सिर्फ एक बार राम नाम लिखा। इंदौर पहुँचे प्रवीण तोगड़िया ने इंदौर के संचार नगर स्थित ‘राम का निराला धाम’ मंदिर पर नया विवाद खड़ा कर दिया। राम नाम जपकर प्रवीण तोगड़िया हिंदुओ के जननायक बने, लेकिन इस राम मंदिर की परंपरा को तोड़ने से कई लोग उनसे नाराज है। संचार नगर स्थित राम मंदिर की अनूठी परंपरा है कि जो भी श्रद्धालु मंदिर में प्रवेश करेगा, उसे 108 बार राम लिखना होता है। लेकिन, तोगड़िया ने मंदिर के पुजारी प्रकाश वागरेचा के आग्रह करने के बावजूद सिर्फ एक बार राम नाम लिखा और अंदर प्रवेश कर गए। एक बार राम लिखने की खानापूर्ति कर तोगड़िया ने मंदिर प्रबंधन से भेंट स्वरूप रामचरित मानस की प्रति भी ले ली, लेकिन 108 बार राम नाम नही लिखा।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …