डीएनयु टाईम्स (अहमद सिद्दीकी, खण्डवा)
मध्यप्रदेश के खण्डवा जिले में बीच शहर मे घण्टा घर के समीप दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान नाचने गाने को लेकर हुआ आपसी विवाद .।
वहीं विवाद इतना बड़ा कि चाकूबाजी की घटना हो गई घटना में एक युवक की मौत हो गई तथा अन्य दो लोग घायल हो गए .।
वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है .।
यह पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है .।
वहीं चाकूबाजी मे मृतक का नाम मनीष कनाडे है तथा गौरव पाठक और विकास जायसवाल हुए घायल है .।
पूरी वीडियो देखने के लिये यहाँ क्लिक करें
वहीं इस पूरे मामले की सी.सी.टीवी फुटेज के आधार पर खंडवा एसपी डाँ. शिवदयाल सिंह ने मामले को गंभीरता से लेकर टीम गठित कर आरोपियों को धरदबोचा .।
वहीं आरोपियों में बादल शर्मा, पवन और अज्जू शामिल .।