Breaking News
Home / Education / *”दैनिक जीवन में भौतिक विज्ञान के उचित अनुमान” पर व्याख्यान का आयोजन*

*”दैनिक जीवन में भौतिक विज्ञान के उचित अनुमान” पर व्याख्यान का आयोजन*

Spread the love

*“दैनिक जीवन में भौतिक विज्ञान के उचित अनुमान” पर व्याख्यान का आयोजन*

*संजय यादव:- 9926010420*

मनावर(धार):-शासकीय महाविद्यालय मनावर में आई. क्यू.ए.सी. एवं भौतिक शास्त्र विभाग द्वारा एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार विषय “दैनिक जीवन में भौतिक विज्ञान के उचित अनुमान” पर  आयोजित किया गया जिसमें विषय विशेषज्ञ डॉ. एम एन बापट, प्रोफेसर, रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ भोपाल ने प्रथ्वी से सूर्य की दूरी मापना, हाइजीन बर्ग के अनिश्चतता का सिद्धांत, ग्रहों की गती और रसायन शास्त्र में उपयोग होने वाले रसायनों के बारे में विस्तृत से चर्चा की।
यह कार्यक्रम गुगल मीट एप के माध्यम से संचालित किया गया जिसमें 70 से अधिक छात्र/छात्राओं एवम् विभिन्न महाविद्यालयों के प्राध्यापक ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं संरक्षक डॉ. आर.सी. पान्टेल एवं आई. क्यू एसी. प्रभारी डॉ. आई. एस. ससत्या द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डॉ. अनीता शर्मा विभागध्यक्ष भौतिक शास्त्र द्वारा किया गया । रिसोर्स पर्सन का परिचय डॉ. प्रगति जैन द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. नूतन राजपूत, डॉ. जी एस वास्केल, डॉ. अशोक कुमार बघेल, डॉ. एम. एस. अजनार, और अन्य प्राध्यापक डॉ. पूजा शर्मा, डॉ. अंकिता सोनी, प्रो. ममता भायल, प्रो. प्रीतिका पाटीदार, प्रो. रितु माथुरिया, डॉ. मनोज पाटीदार, प्रो. अजय सोलंकी आदि उपस्थित रहे। तकनीकी सहयोग प्रो. राजेन्द्र बालेश्वर एवं प्रो. ओ. पी. मारू द्वारा किया गया। आभार कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. जितेन्द्र सोलंकी, सहायक प्राध्यापक, भौतिक शास्त्र द्वारा दिया गया।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *