Breaking News
Home / मध्य प्रदेश / धार / *धार। महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में दिनांक 8 जनवरी 2021 को “ Use of ICT Tools in teaching learning process with LMs शीर्षक पर एक दिवसीय ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया*

*धार। महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में दिनांक 8 जनवरी 2021 को “ Use of ICT Tools in teaching learning process with LMs शीर्षक पर एक दिवसीय ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया*

Spread the love

*धार। महाराजा भोज शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय धार में दिनांक 8 जनवरी 2021 को “ Use of ICT Tools in teaching learning process with LMs शीर्षक पर एक दिवसीय ऑनलाइन टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया*

। आयोजन के वरिष्ठ संरक्षक एवं अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा इंदौर डॉ. सुरेश टी सिलावट संरक्षक एवं प्राचार्य डाॅ. एचएल फुलवारे, महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ इंजू खान के मार्गदर्शन में एवं रूसा प्रभारी डॉ जे के सागोरे, समन्वयक डॉ सागर सेन एवं सहायक समन्वयक डॉ प्रदीप बैरागी तथा कार्यक्रम के सचिव डॉ नम्रता खुराना एवं संयोजक डॉ पूजा जैन, डॉ अनुराधा गुप्ता द्वारा संपन्न किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ अभिषेक कुमार का परिचय महाविद्यालय के गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ गजेंद्र उज्जैनकर द्वारा दिया गया। डॉ कुमार द्वारा आईसीटी टूल्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी।
द्वितीय वक्ता के रूप में प्रो अमितेश प्रकाश का परिचय महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष प्रो लाल सिंह निगवाल द्वारा दिया गया। प्रो अमितेश प्रकाश द्वारा पर बहुत ही प्रभावी एवं उपयोगी जानकारी दी। तृतीय सत्र के मुख्य वक्ता प्रो सनी रायकवार का परिचय डॉ आनंद रणदिवे विभागाध्यक्ष गणित द्वारा दिया गया।
डॉ निरंजन श्रीवास्तव जो कि द्वितीय सत्र के वक्ता थे का परिचय महाविद्यालय के भौतिक विभाग की प्रो अनुराधा गुप्ता द्वारा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नमृता खुराना द्वारा किया गया तथा आभार डॉ डीएस वास्केल द्वारा माना। कार्यक्रम में लगभग 100 से अधिक प्रतिभागी ने सहभागिता करके कार्यक्रम को सफल बनाया। आयोजन में डाॅ. अन्ना तिर्की, डाॅ एस पाठक, डॉ एन ओझा, डाॅ. मेडा, डाॅ मोना गुप्ता, डाॅ जे पटेल तथा विद्यालय के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *