*इंदौर:-बाबा यादव*
नगर एवं ग्राम निवेश विभाग का नया आफिस अगले कुछ महीनों में धार शहर में खुल जाएगा। अभी एक ही संयुक्त संचालक को दोनों जिलों का प्रभार मिला होने से फाइलों का अंबार लगा रहता है। तीन-तीन दिन संयुक्त संचालक दोनों जिलों को देते हैं, जिससे कई परेशानी आती है।
संचालक राहुल जैन ने बताया कि पिछले कई सालों में एबी रोड पर शॉपिंग का प्लेक्स में नगर एवं ग्राम निवेश विभाग का आफिस संचालित हो रहा है। यहां लंबे समय से संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ राजेश नगाल धार और इंदौर जिले को संभाले हुए हैं। वर्तमान में असिस्टेंट संचालक का पद उपसंचालक में मर्ज कर दिया गया। उपसंचालक कजेसिंह गवली का देवास स्थानांतरण होने के बाद उनके स्थान पर मनोज कुमार उपसंचालक बने हैं। संयुक्त संचालक सोमवार से बुधवार इंदौर व गुरुवार से शनिवार (पहला और चौथा) धार में सेवाएं देते हैं। आने-जाने में काफी समय लग जाता है। कई बार एक ही जिले में चार से पांच दिन भी काम करना पड़ता है। कुल मिलाकर दोनों जिलों में फाइलों का अंबार लगा रहता है, जिससे कालोनाइजर व अन्य बड़े कारोबारी परेशान होते रहते हैं। नगाल के कार्यालय में नहीं होने से सारा भार नवागत उपसंचालक पर आ जाता है। ऐसे में भ्रष्टाचार होने स्वाभाविक है। श्री जैन के मुताबिक, नगरीय प्रशासन विभाग ने आवेदकों की परेशानी तथा बढ़ते फाइलों के दबाव को कम करने तय किया है कि धार शहर में शीघ्र नया नगर एवं ग्राम निवेश कार्यालय खोला जाए। इस संबंध में विभाग को प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …