*नगर निगम के कर्मचारी ने फोड़ा कुकर से व्यापारी की सिर*
शहर के बीचोबीच राजवाड़ा क्षेत्र स्थित बर्तन बाजार में आज शाम को उस समय हंगामा मच गया जब नगर निगम के कर्मचारी ने एक व्यापारी का सिर फोड़ दिया। पुलिस व नगर निगम की टीम अक्सर इस बाजार में व्यापारियों के द्वारा दुकान के बाहर रखे गए बर्तन जप्त करने के लिए पहुंचती है। इस टीम के द्वारा हमेशा ही परेशान किया जाता है व व्यापारियों के द्वारा अपनी दुकान के ओटले पर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए व्यवस्थित तरीके से जमाए गए बर्तनों को बिना वजह जप्त करने की कार्रवाई की जाती है । इस तरह की कार्रवाई का व्यापारियों के द्वारा अक्षर विरोध किया जाता है। आज भी जबनियत समय पर निगम की टीम ने बाजार में जाकर दुकान के बाहर की तरफ रखें बर्तन जप्त करना शुरू किए तो बाजार में एक व्यापारी की दुकान जिसका नाम सुपर स्टील दुकान के व्यापारी ने इस पर आपत्ति ली। उस व्यापारी ने निगम के कर्मचारी के हाथ से अपनी दुकान के बर्तन को छीनने की भी कोशिश की तो व्यापारी की इस हरकत का जवाब देते हुए निगम के कर्मचारी ने एक कुकर व्यापारी के सिर पर जम कर दे मारा। जिससे व्यापारी का सिर फूट गया इस घटना के बाद बर्तन बाजार में हंगामा मच गया। व्यापारियों में गुस्सा फैल गया है।
*अक्सर होता है विवाद*
हम बता दे कि इस बाजार में नगर निगम की टीम का व्यापारियों के साथ विवाद होना कोई नई बात नहीं है। पहले भी इस तरह के विवाद कई बार हो चुके हैं हर बार गलती नगर निगम के कर्मचारियों की ही होती है। इसके बाद भी निगम के अधिकारियों के द्वारा इस गलती को छुपाने और बचाने की कोशिश की जाती है।