Breaking News
Home / Politics / नगर परिषद ने नहीं दिया ध्यान तो दलदल मार्ग पर स्वयं डाली मुरम

नगर परिषद ने नहीं दिया ध्यान तो दलदल मार्ग पर स्वयं डाली मुरम

Spread the love
डीएनयु टाइम्स 
रिपोर्ट : विशाल रजक, तेन्दूखेड़ा (दमोह)
नगर परिषद ने नहीं दिया ध्यान तो दलदल मार्ग पर स्वयं डाली मुरम 
—————————————-
दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा के शिक्षक कॉलोनी का मामला
—————————————-
 वार्ड क्रमांक 11 में शिक्षक कॉलोनी है जिसमें तकरीबन 50 शिक्षक निवास करते है इस कॉलोनी का नाम शिक्षक कॉलोनी होने के बाद भी यहां ग्रामीण अंचल जैसे हालात हैं  सड़क न होने से लोगों को बारिश के समय में दलदल और कीचड़ भरे मार्ग से होकर गुजरना पड़ता है नगर परिषद के द्वारा इस और बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है इस खबर को मीडिया द्वारा भी प्रकाशित किया गया था जिसमें शिक्षको ने अपनी पीड़ा बताई थी जब कोई निराकरण नहीं निकला तो यहां के निवासियों ने स्वयं ही दलदल में मुरम डालने का काम शुरू कर दिया है जिससे उन्हें कुछ निजात तो मिल सके गुरुवार सुबह शिक्षक कॉलोनी के आधा दर्जन शिक्षक हाथ में फावड़ा और सिर पर मुरम के तसले रखकर मुरम फैलाते हुए दिखाई दिए यह मुरम उन्होंने खुद अपने पैसों से खरीदी है।इस संबंध में शिक्षकों ने बताया कि हमारा कार्य बच्चों को पढ़ाना है लेकिन आज नगर परिषद के कर्मचारियों की मनमानी के कारण उन्हें मजदूरों की तरह कार्य करना पड़ रहा है सड़क पर दलदल होने के कारण उनके बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं इसकी जानकारी नगर परिषद की अध्यक्ष सुनीता सिंघई और सीएमओ प्रकाश पाठक को है लेकिन उनके द्वारा कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं शिक्षकों ने उनके साथ भेदभाव होने की बात कही है
—————————————-
शिक्षक कॉलोनी के लोगों का कहना है टैक्स न लो तो हम भी न करें शिकायत
—————————————-
शिक्षक कॉलोनी के लोगों का कहना है की हमसें टैक्स न लो तो हम भी न करें शिकायत सड़क पर मुरम डालते शिक्षक  राजकुमार परस्ते ने बताया कि शिक्षक कॉलोनी से जो सड़क मुख्य मार्ग को जोड़ती है उसमें दलदल बड़ी मात्रा में है उनके परिवार को प्रतिदिन इस दलदल से होकर गुजरना पड़ता है इसके बाद भी नगरी परिषद ने उनके मोहल्ले में सड़क नही बनवाई। शिक्षकों ने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी शिकायत में कहा था कि यदि पक्की सड़क नहीं बन सकती तो अभी  कच्ची सड़क पर मुरम डालकर उसका समतलीकरण करा दिया जाए लेकिन यह काम भी नगर परिषद ने नहीं किया शिक्षक कॉलोनी के शंकरलाल झारिया के एल चौकसे मिंज सर रामकुमार परस्ते दीपक ने बताया कि नगर परिषद को टैक्स लेने की याद रहती है लेकिन यहां सड़क नहीं है उसकी याद नहीं रहती।यदि नगर परिषद को लगता है कि हमारी मांग गलत है और सड़क नही बननी चाहिए तो वे पानी और मकान टैक्स लेना बंद कर दें हम सड़क की मांग बंद कर देगें ।शिक्षकों द्वारा लगाए गए आरोप
—————————————-
इनका कहना। इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सिंघई का कहना है कि अभी परिषद से सड़क मंजूर नहीं हुई है

About DNU TIMES

Check Also

खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*

Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *