*नाले में मनाई इंजीनियर ने शादी की सालगिरह व बच्ची का जन्मदिन*
*दिया शहर को स्वछता व स्वच्छ बनाए रखने का संदेश*
*बाबा यादव*
इंदौर:-स्वच्छता सर्वेक्षण के पूर्व नगर निगम ने अपनी तैयारिया लगभग पूर्ण कर ली है, आज इसी के सन्दर्भ में इन्दौरवासियों ने नाले पर पार्टी आयोजित की। इस खास मौके पर झोनल अधिकारी, उपयंत्री, निगमकर्मी एवं एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए झोन 16 के उपयंत्री हरगोविंद जी की शादी की सालगिरह मनाई गई एवं सभी ने शुभकामनाए प्रेषित की।
निगम के कर्मचारियों ने जब उनसे पूछा कि क्यों न शादी की सालगिरह साफ किए गए नाले में मनाई जाए। इस पर वे न केवल इसके लिए तुरंत तैयार हो गए, बल्कि बताया कि उस दिन उनकी बिटिया वैशाली का जन्मदिन भी है। तय हुआ कि शादी की सालगिरह और जन्मदिन साथ में मनाया जाएगा। हरगोविंद के घरवाले भी मान गए, जिसके
बाद सभी मित्रो रिश्तेदारों को निमन्त्रण दिया गया और कल नाले में टेंट तन गया। शादी की सालगिरह के साथ ही जन्मदिवस का आयोजन भी नाले में किया गया आयोजन के कारण झोन का अमला भी खुश था। रात को कार्यक्रम में सभी कर्मचारी-अधिकारी भी पहुंचे और हरगोविंद को शादी की सालगिरह के साथ ही नाले की सफाई के लिए बधाई दी। शहर में नाला सफाई के बाद चल रहे आयोजनों के दौर में अब तक क्रिकेट, दंगल, फुटबाल के साथ ही नगर निगम की बैठकें तक नाले में हो चुकी हैं। दिनों की मेहनत रंग लाई