*इन्दौर:-बाबा*
नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन आगामी 31 जुलाई को प्रात: 11 बजे राजमोहल्ला स्थित वैष्णव हायर सेकेण्डरी स्कूल में होगा। इसमेंं नायता मुंडला, पालदा तथा नवलखा क्षेत्र के टंकियों, सिरपुर तालाब उद्यान के विकास के लिए निविदा आमंत्रण की स्वीकृति के संबंध में विचार होगा। मनोरंजन एवं आमोद कर नियम 2018 के संबंध में बातचीत की जाएगी। ऑल इंडिया इंस्टीटृयूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट को महाराजा कॉम्पलेक्स के तृतीय तल के किरायानामा अनुबंध का नवीनीकरण होगा। बीओटी समाधान केन्द्र हेतु पालिका प्लाजा में स्थित दुकान नं. 113-114 प्रथम मंजिल के किराए के संबंध में ट्रेजर आईलैंड बिल्डिंग के सामने एमजी रोड स्थित फुट ओवर ब्रिज के संचालन, निगम स्वामित्व के मार्केटों की विभिन्न रिक्त दुकानों आदि प्रकरण विचार व स्वीकृति के लिए इस सम्मेलन में रखे जाएंगे।
Check Also
चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक को पड़ी भारी, पुराने रिकॉर्ड मिलाकर भरना पड़ा 10 हजार का चालान
Spread the loveडीएनयु टाइम्स ( धर्मेंद्र सोनी, इंदौर ) चंद सेंकड की जल्दबाजी कार चालक …