डीएनयु टाईम् (राजेंद्र परिहार , उज्जैन)
उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील के पत्रकारों पर जानलेवा हमला किया गया था महत्व पुलिस द्वारा पत्रकारों के हमलावरों पर तत्काल कार्रवाई कर मुख्य अपराधी सरगना लकड़ी माफिया अशरफ पठान को 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल पहुंचा दिया गया वही पत्रकार अनिल बेरागी एवं तनई खंडूजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें से तन्ने खंडूजा आज भी सीएचएल अपोलो हॉस्पिटल में घायल अवस्था में इलाज करा रहा है इस पूरे मामले में पत्रकारों के साथ मारपीट करने वाले अशरफ पठान के अन्य सहयोगी साथियों जो अभी भी फरार चल रहे हैं उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर से मिलकर तुरंत गिरफ्तार किया जाकर इन सभी पत्रकारों के हमलावरों पर रासुका में कार्रवाई की जाने के लिए ज्ञापन पत्र सौंपा गया। वहीं मध्यप्रदेश में भारतीय पत्रकार संघ उज्जैन जिला इकाई के पदाधिकारियों एवं सदस्यगणो के अलावा पत्रकार साथियों द्वारा श्री पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर एवं जिला कलेक्टर श्री शशांक मिश्र से महिदपुर मे हुए पत्रकारों पर हमले से अवगत कराया जा कर ज्ञापन सोपा गया जिसमे मुख्य रूप से पत्रकार साथी उपस्थित थे। आशीष सकलेचा, किशौर दग्दी, निर्मल सोलंकी,बद्री वर्मा, उमेश चौहान, रिम्पी भदौरिया, अंकित जायसवाल, वीरेंद्र शर्मा , अनिल बैरागी, मुबारिक मंसुरी, जय कौशल धर्मेंद्र राठौर, आबिद अली आदी पत्रकारो द्वारा ज्ञापन सोपा जाकर आर्थिक सहायता की मांग की गई जिसे कलेक्टर द्वारा तत्काल स्वीकृत करने भरोसा दीया गया।