इंदौर। पाटनीपुरा से मालवा मिल चौराहा तक बाधक हटाने के हार्ईकोर्ट के आदेश के बाद खुद दुकानदार जुटे रहे। निगम ने गुरुवार को बाधक हटाने राजकुमार मिल सब्जी मंडी से डोंडी पिटवाई थी। इस मंडी में अभी भी कुछ छोटे व्यापारी धंधा कर रहे हैं। संभावित कार्रवाई को देखते हुए आज सुबह मालवा मिल सब्जी मंडी नहीं लगी। इक्का-दुक्का व्यापारी ही पहुंचे थे। मालवा मिल से रसोमा चौराहा तक करीब तीन किलोमीटर क्षेत्र में सडक़ के दोनों ओर बड़े पैमाने पर ठेले, सब्जी वाले व अन्य दुकानें लगी होने से दिनभर यातायात प्रभावित होता है। हालत यह बन गए हैं कि दोपहिया वाहन भी 20 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से ज्यादा नहीं चल पाते। इतनी संकरी सडक़ से लोकसेवा वाहन की आवाजाही का सिलसिला भी बना रहता है। अधिकांश ठेले, सब्जी व्यापारियों को क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का खुला संरक्षण प्राप्त है। यही कारण है कि तमाम प्रयासों के बाद भी निगम बाधक निर्माण नहीं हटा पा रहा। एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट के आदेश आने से जनप्रतिनिधि चुप बैठ गए हैं। अब यहां पुलिस, जिला प्रशासन के सहयोग से निगम बाधक निर्माणों को हटाने की कार्रवाई करेगा।
Home / मध्य प्रदेश / इंदौर / पाटनीपुरा क्षेत्र से दुकानदार हटाने लगे बाधक निर्माण, मालवा मिल पर नहीं लगी सब्जी मंडी
Check Also
खबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य एसडी राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों का जांच दल गठित पद के दुरुपयोग करने का मामला* *कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कहा शासकीय योजनाओं में पैसा खाने वाले भी माफियाओं के समान*
Spread the loveखबर पार्ट-2 *श्योपुर पीजी कॉलेज के प्रभारी प्रचार्य राठौर के खिलाफ 3 सदस्यों …